अम्बेडकर नगर जिले मे विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल अम्बेडकरनगर का कार्यकर्ता बैठक जिला मुख्यालय के सिटी गार्डेन में जिला मंत्री बृजेश सिंह के संचालन व जिला संयोजक आलोक चौरसिया जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे,जिला संरक्षक राम आशीष मिश्रा, विभाग संयोजक हिमांशु गुप्ता की उपस्थिति ।और वही मुख्य अतिथि प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के ओजस्वी उद्बोधननके साथ सम्पन्न हुआ।इस बैठक में श्याम बाबू ने कहा हमे अपने देश के प्रति सजग प्रहरी बनकर काम करने की आवश्यकता है इसके लिए हम सब दुनिया के समस्त हिदुओ को अपना भाई मानने वाले संगठन के कार्यकर्ता है समाज को हम और आपसे बड़ी आशा करती इसे निराशा में न बदले बल्कि संगठन को मजबूत कर अपने धर्म और समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी इसके लिये हमारे मनीषियों ने बहुत कुछ सोचकर हमको संगठित करने के लिए काम किया आज हमें भारत माता के मन्दिर को निर्माण करने में अपनी महती भूमिका निभानी है श्याम बाबू ने कहा कि विहिंप हिन्दू समाज के लिए कभी राममन्दिर,राम सेतु,अमरनाथ श्राइन बोर्ड,गौ सुरक्षा,बहन बेटियों के आबरू की सुरक्षा,मठ मंदिरों के हित मे काम करने के साथ दुनिया के हिंदुओं के ऊपर होने वाले प्रतिघात का विरोध करने का काम करती है।कार्याध्यक्ष हृदयमणि मिश्रा जी ने बड़े ही विस्तार से संगठन का परिचय करवाया कहा कि हमे संगठित होकर रहना चाहिए और यही करने से सभी समस्या का समाधान होगा। जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने समापन की घोषणा किया।बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक आलोक चौरसिया,अतुल मिश्रा जिला सुरक्षा प्रमुख,योगेश जायसवाल जिला सह संयोजक,,बृजेश मौर्या जिला कार्यकारिणी सदस्य,सतीश मोदनवाल जिला गोरक्षा प्रमुख,,हिमांशु गुप्ता विभाग संयोजक,मनोज मौर्या नगर अध्यक्ष,अखिलेश जायसवाल,माया जायसवाल,शुभम मोदनवाल प्रखंड अध्यक्ष,दीपक नगर अध्यक्ष टाण्डा,नगर संयोजक सूरज यादव,श्रीकांत बजाज,सुरेन्द्र गौड़,लवकुश,अश्विनी सिंह,विवेक मौर्या,अमन तिवारी,अंकित पांडे, तिलकराम वर्मा,सुनील वर्मा,राजन गौड़,वीरेंद्र विश्वकर्मा,राम सरन राजभर,ओम प्रकास राजभर,विवेक तिवारी,प्रेम चन्द्र उर्फ बाबा,अंकुश निषाद, चंद्रिका प्रसाद मौर्या सहित सैकड़ों कार्यकर्ता संगठन के कार्यो से प्रभावित होकर संगठन से जुड़कर देश धर्म समाज के लिए काम करने का संकल्प किया।
संगठित होकर रहना चाहिए और यही करने से सभी समस्या का समाधान होगा _श्याम बाबू गुप्त
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know