तमसा की बाढ़ ने अंबेडकर उद्यान के पर्यटकों को किया मायूस
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। तमसा नदी की बाढ़ ने जिले के एक मात्र उद्यान पार्क को भी वीरान कर दिया। पार्क में हुए जलभराव से फूलों की क्यारियां और पेड़ पौधे नष्ट हो गए। अब यहां आने वाले पर्यटक पार्क में बाढ़ की विभीषिका देखकर गेट से ही निराश हो कर वापस हो जाते हैं।
नगर के अयोध्या मार्ग के दक्षिण तरफ स्थित तमसा नदी के तट पर अम्बेडकर उद्यान पार्क की स्थापना जनपद सृजन के उपरान्त की गई थी। इस पार्क को मनोहारी बनाने में कई वर्ष लग गए थे लेकिन विगत दिनों हुई भीषण बरसात से यह पार्क पूरी तरह जलमग्न हो गया। उद्यान विभाग का कार्यालय व जिला उद्यान अधिकारी का आवास भी पानी में डूबा हुआ है। उद्यान पार्क डूब जाने से यहां पार्क में स्थित लान, गुलाबबाड़ी, गमलाघर, नर्सरी, हेज नष्ट हो गया। कुछ बड़ पौधे जो डूबे हुए हैं वे बाद में सूख सकते हैं। इस पार्क में मन बहालाने के लिए जिले के सुदूर आंचलों से लोग अपने परिवार के साथ पहुंचकर घंटों मन को अहलादित करते थे लेकिन बाढ़ की विभीषिका ने अम्बेडकर उद्यान को पूरी तरह बर्वाद कर दिया। बाढ़ से उद्यान पार्क की करीब पचास लाख रुपए की क्षति हुई है। इस पार्क को फिर मनोहारी बनाने में वर्षों लग जाएंगे। पार्क में बाढ़ का आलम यह है कि यहां दो से तीन फिट तक पानी लगा हुआ है।
डीएचओ व निरीक्षक का आवास भी डूबा:
तमसा नदी की बाढ़ ने जहां पार्क को वीरान कर दिया वहीं पार्क गेट के बगल में स्थित जिला उद्यान अधिकारी व उद्यान निरीक्षक का आवास पानी में डूबा हुआ है। नदी का पानी यकाएक बढ़ने से डीएचओ व निरीक्षक के आवास की सब सामग्री घर में ही पड़ी रहने से डूबकर नष्ट हो गई। डीएचओ किसी तरह अपना व अपने बच्चों का कपड़ा निकाल सके बाकी सामान आवास में ही रह गया। सरकार आवास से निकल वह एक होटल में शरण लिए हुए हैं।
उद्यान विभाग का कार्यालय भी जल मग्न:
तमसा नदी की बाढ़ में उद्यान विभाग का कार्यालय भी पानी में डूबा हुआ है। कार्यालय तक पहुंचने में कर्मचारियों को दो फिट पानी में घुसकर जाना पड़ता है। बाढ़ के चलते विभाग में सन्नाटा पसरा हुआ है। अब यहां कोई किसान भी नही दिखाई पड़ता है। उद्यान के निकट कालोनी भी डूबी: अम्बेडकर उद्यान के निकट स्थित कालोनी भी बाढ़ की चपेट में है। यहां कालोनी में स्थित घरों तक पानी पहंुच गया है। पानी भर जाने से लोगों को घर से निकलना कठिन हो गया है। बाढ़ के चलते कालोनी में निवास रहने वाले परिवारों की काफी क्षति हुई है।
‘बाढ़ से उद्यान की भारी क्षति हुई है। लान, गुलाबबाड़ी, गमला घर, नर्सरी, हेज सब नष्ट हो चुके हैं। आवास में पानी भर जाने से सब सामग्री नष्ट हो गई। तमसा की बाढ़ से उद्यान की करीब पचास लाख की क्षति हुई है। फिलहाल पार्क सूखने के बाद ही क्षति का सही आंकलन किया जाएगा। उद्यान डूब जाने के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
संजय कुमार रस्तोगी, जिला उद्यान अधिकारी अम्बेडकरनगर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know