*जनपद के मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों की सूचियों का आलेख प्रकाशित*
बहराइच।। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अधीन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरान्त जनपद बहराइच में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच तथा 57-कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज के लिए समायोजन/सम्भाजन के पश्चात मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों के आलेख का प्रकाशन कर दिया है।
जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में समायोजन/सम्भाजन के पश्चात मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1392 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 2902 हो गयी है। जबकि पूर्व में मतदान केन्द्रों की संख्या 1377 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 2812 थी। इस प्रकार सम्भाजन की कार्यवाही के उपरान्त 15 मतदान केन्द्र तथा 90 मतदेय स्थलों का इज़ाफा हुआ है।
समायोजन/सम्भाजन के पश्चात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में मतदान केन्द्रों की संख्या 170 व मतदेय स्थलों की संख्या 418, वि.नि.क्षे. 283-नानपारा में मतदान केन्द्रों की संख्या 165 व मतदेय स्थलों की संख्या 389, वि.नि.क्षे. 284-मटेरा में मतदान केन्द्रों की संख्या 200 व मतदेय स्थलों की संख्या 397, वि.नि.क्षे. 285-महसी में मतदान केन्द्रों की संख्या 179, मतदेय स्थलों की संख्या 374, वि.नि.क्षे. 286-बहराइच में मतदान केन्द्रों की संख्या 176 व मतदेय स्थलों की संख्या 421, वि.नि.क्षे. 287-पयागपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 252 व मतदेय स्थलों की संख्या 444 तथा वि.नि.क्षे. 288-कैसरगंज में मतदान केन्द्रों की संख्या 250 व मतदेय स्थलों की संख्या 459 हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि सम्भाजन की कार्यवाही से पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में मतदान केन्द्रों की संख्या 169 व मतदेय स्थलों की संख्या 409, वि.नि.क्षे. 283-नानपारा में मतदान केन्द्रों की संख्या 160 व मतदेय स्थलों की संख्या 383, वि.नि.क्षे. 284-मटेरा में मतदान केन्द्रों की संख्या 199 व मतदेय स्थलों की संख्या 381, वि.नि.क्षे. 285-महसी में मतदान केन्द्रों की संख्या 179 व मतदेय स्थलों की संख्या 369, 286-बहराइच में मतदान केन्द्रों की संख्या 175 व मतदेय स्थलों की संख्या 400, वि.नि.क्षे. 287-पयागपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 244 व मतदेय स्थलों की संख्या 425 तथा वि.नि.क्षे. 288-कैसरगंज में मतदान केन्द्रों की संख्या 251 व मतदेय स्थलों की संख्या 445 थी।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know