*माझा कला में विधिक साक्षरता दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन*

रविवार को तहसील सोहावल की ग्राम माझा कला में ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी कार्यवाही कैसे उपलब्ध हो इसी को लेकर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। लगभग 1 घंटे चले प्रोग्राम में तहसील की उप जिला अधिकारी जय जीत कौर मिश्रा तहसीलदार प्रवेश कुमार तथा वालंटियर अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को विधिक साक्षरता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उप जिलाधिकारी सोहावल ने विधिक सहायता गरीब लोगों को कैसे मिले, इसको लेकर महत्वपूर्ण टिप्स गोष्ठी में मौजूद लोगों को दिए। गोष्ठी में मौजूद वालंटियर सुधीर मिश्रा ने कहा की तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली विधिक साक्षरता दिवसों का महत्व धीरे-धीरे घटता जा रहा है,क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका सही से प्रचार प्रसार नहीं हो पा रहा है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक मंगलसी नरसिंह प्रकाश श्रीवास्तव,लेखपाल कोट्सराय राम यज्ञ सिंह,लेखपाल रायपुर जितेंद्र विश्वकर्मा,लेखपाल महवा नंदलाल,लेखपाल उसरू विनोद कुमार लेखपाल सिंड़हिर नरसिंहपुर राम धीरज व मझकला के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने