****संतोष कुमार श्रीवास्तव,अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर***

 अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने विभागों का किया औचक निरीक्षण.... 

अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने गुरुवार को आइइटी, नवीन परिसर व मुख्य परिसर के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक गैर हाजिर मिले। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया। कुलपति सुबह साढ़े दस बजे आईईटी परिसर पहुंचे। वहां कई शिक्षक गैरहाजिर मिले। कुलपति ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका जांच कर हकीकत जानी। इसके बाद नवीन परिसर के अर्थ साइंसेज भवन, एमबीए विभाग एवं सरयू छात्रावास का भी निरीक्षण किया। कुलपति ने वार्डेन एवं विभागाध्यक्ष से समस्याओं के बारे में पूछा। शाम सवा चार बजे मुख्य परिसर के महामना मदन मोहन मालवीय केंद्रीय पुस्तकालय, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग, फाइन आ‌र्ट्स, बायोकमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, ऋषभदेव जैन शोध-पीठ का जायजा लिया। एलएलबी की काउंसिलिग का निरीक्षण किया। कुलपति ने प्रचेता भवन एवं दीक्षा भवन में संचालित हिदी, अंग्रेजी, जनसंचार एवं पत्रकारिता, योग व शारीरिक शिक्षा, समाजकार्य, एमपीएच विभाग गए। इस दौरान उपस्थिति पंजिका को देखा। अनुपस्थित मिले शिक्षकों को लेकर नाराजगी जताई। आगे अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की चेतावनी दी। सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सुबह दस से शाम पांच बजे तक विभागों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रभारी वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. नीलम पाठक व कुलसचिव उमानाथ मौजूद रहे।

अविवि: साकेत व केएनआई के लॉ पाठ्यक्रम में सामान्य

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने