उतरौला (बलरामपुर) दुर्गा पूजा, दशहरा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव की अध्यक्षता में रविवार को थाना कोतवाली उतरौला परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पाण्डाल के आयोजक व डीजे संचालकों की उपस्थिति रही।
एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार ही त्यौहार मनाए।
किसी प्रकार का कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा।एक सौ से अधिक लोग जमा न हों। कोविड गाइड लाइन के तहत दो गज की दूरी एवं सेनीटाइजेशन व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। डीजे का प्रयोग सुबह 6बजे से रात्रि 10 बजे तक ही करें।
किसी भी नए स्थान पर मूर्ति स्थापित बिल्कुल भी ना करें।
दुर्गा पूजा पर किसी भी सार्वजनिक स्थान व घरों के बाहर सड़क पर मूर्ति नहीं रखी जाएगी। किसी भी स्थिति में रास्ता बाधित नहीं किया जाएगा।
कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि छोटी सी भी लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती है। अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्व पर पैनी नजर रखी जा रही है। अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आयोजकों द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों के सड़क,नालीयों की साफ-सफाई, दवा व चूना छिड़काव फागिंग, शुद्ध पेयजल, प्रकाश एवं रोस्टर के अनुसार बिजली मुहैया कराने की मांग की गई।
सभासद फणींद्र गुप्ता सहित क्षेत्र के आयोजक गण मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know