*जनपद अयोध्या समाचार*
*खास ख़बरे*
*अयोध्या।*-छात्र नौजवान जागरूक सप्ताह के आज अंतिम दिन समाजवादी छात्र सभा अयोध्या महानगर द्वारा विभिन्न मुद्दों दलित छात्रों की जीरो फीस पर प्रवेश बढ़ी हुई फीस वापस छात्रवृत्ति छात्र संघ चुनाव की बहाली बढ़ती महंगाई अनेक मुद्दों को लेकर आज राम की पैड़ी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 2 घंटे का मौन सत्याग्रह किया गया। इस अवसर पर शिवांशु तिवारी अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा और छात्र सभा लोगो मौजूद रहे।
*अयोध्या।*-अवध विश्वविद्यालय में कई कोर्सों की प्रवेश कांउंसलिंग 27 सितम्बर से शुरू।परिसर के एलएलएम पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग प्रक्रिया पूरी। सामान्य वर्ग की 30 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित वर्ग से सम्बन्धित कुल 12 सीटें रिक्त हैं, जिसे प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के द्वारा पूरित किया जायेगा।विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के पाठ्यक्रमों में भौतिक(इलेक्ट्रानिक),माइक्रोबायोलाॅजी, बायोकमेस्ट्री, बायोटेक, गणित एवं सांख्यिकी से सम्बन्धित परास्नातक विषय की कांउसिलिंग 05 अक्टूबर को।
*अयोध्या*-सोहावल क्षेत्र में जानलेवा साबित हो रहे हैं छुट्टा जानवर।सांड के हमले से आशा बहू गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्थर गांव निवासी शोभावती पत्नी राम धीरज जानवरों से फसल की रखवाली कर रही थी। कि अचानक पहुचे साड़ ने हमला कर दिया। जबतक गांव वाले पहुचे और सांड को भगाया तब ओ बुरी तरह चोटहिल हो चुकी थी। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
*अयोध्या।*-जिला पंचायत कार्यालय में भी मनाया गयी गांधी जयंती। अध्यक्ष जिला पंचायत रोली सिंह प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण।
*अयोध्या।*-तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास का नया पैंतरा।संत परमहंस के जल समाधि का निर्णय बदला।अब 7 नवंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू करेंगे हिंदू राष्ट्र के लिए आमरण अनशन।अयोध्या प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपना फैसला बदला।आज 2 अक्टूबर को हिंदू राष्ट्र घोषित की मांग को लेकर सरयू में जल समाधि लेने का किया था ऐलान।
*अयोध्या।*-धान का खेत की रखवाली कर रही आशा बहू पर सांड ने किया हमला।हमले में सांड की सींग आशा बहू के पेट में घुसी।बुरी तरह घायल आशा बहू को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती।गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने या लखनऊ रेफर।सोहावल तहसील के अर्थर गांव सभा की घटना।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know