*पीआरबी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल, जिला अस्पताल रिफर*
*अयोध्या*-बीकापुर: पीआरबी वाहन से टकरा कर घायल हुए बाइक सवार युवक के प्रति पीआरबी पुलिस की मानवीय संवेदनहीनता देखने को मिली। घायल युवक के साथ कोई भी मौजूद न होने के बावजूद पीआरबी पुलिस गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में छोड़ कर चली गई।पल्स डाउन होने एवं हालत बिगड़ती देख कर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक संत कुमार मौर्या ने अपने पैसे से बाहर से कुछ दवा मंगवा कर एवं ऑक्सीजन लगाकर युवक को राहत पहुंचाया तथा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सड़क दुर्घटना शुक्रवार शाम कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर चौरे बाजार के समीप हुई बताई जाती है।दुर्घटना में घायल युवक को पीआरबी पुलिस 0933 द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक संत कुमार मौर्य प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट लगने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया गया कि हादसे में घायल बाइक चालक कृष्णदेव 30 वर्ष निवासी पूरनपुर जिला सुल्तानपुर किसी काम से बाइक पर चौरे बाजार आ रहा था। इसी दौरान पीआरबी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। पीआरबी 0933 के प्रभारी सुरेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ दुर्घटना में घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया।पीआरबी वहन के प्रभारी सुरेश यादव एवं चालक संतोष तिवारी ने बताया कि पीआरबी चौरे बाजार के समीप हाईवे के किनारे खड़ी थीं। बाइक अनियंत्रित होकर पीआरबी वाहन में टकरा गई। दुर्घटना में बाइक के साथ पीआरबी वाहन का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल युवक के परिजनों के आने के पूर्व पीआरबी पुलिस टीम युवक को अस्पताल में छोड़कर चली गई। कुछ देर बाद युवक की हालत खराब हो गई। जो घोर लापरवाही का प्रतीक है।अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा इसे पीआरबी पुलिस की घोर लापरवाही बताया गया और कहा गया कि घायल युवक को रेफर करने के बाद परिजनों के ना होने की स्थिति में पुलिस को तत्काल जिला अस्पताल ले जाना चाहिए। बाद में सीएचसी बीकापुर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know