मंगलवार को होने वाले बारह रबीउल अव्वल के मद्देनजर आयोजकों की बैठक में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कोविड के चलते शासन से निर्देशों से अवगत कराया।
त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करनें, किसी अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने, सोशल मीडिय़ा पर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वाले पोस्ट करने वाले की सूचना देने की बात कही। कहा कि जुलूस निकालने की पूरी तरह पाबंदी है।
लेकिन सीमित संख्या में अलग-अलग समूहों में जा सकते हैं। रास्ते में कहीं भी रुक कर तकरीर नहीं करना है। आपत्तिजनक नारे, असलहों का प्रदर्शन या दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले कृत्य नहीं होंगे। पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सजावट या तकरीरी प्रोग्राम के लिए सार्वजनिक मार्गों पर अवरोध नहीं किया जाएगा। हाल कमरे में होने वाले तकरीर में सौ से अधिक व्यक्ति नहीं होने चाहिए। मौलाना जमील अहमद,
मौलाना बैतुल्लाह, मौलाना अजमल, मौलाना अली हुसैन, मौलाना मुलाजिम, हाजी शमीम, मोहम्मद अबरार, आदिल हुसैन ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान प्रधान सलमान खान, सभासद मोहम्मद अल्ताफ, सद्दाम खान, अल्ताफ काजी, मौलाना अजमत अली, आफाक अंसारी, सलमान रजा, राजू कुरैशी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know