प्रतिमा विसर्जन, विजयदशमी व बारह रबी उल अव्वल को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ग्राम सुरक्षा प्रहरियों की बैठक कोतवाली में आयोजित की गई। सीओ उदयराज सिंह ने कहा कि ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में त्योहार के दौरान सतर्क दृष्टि रखें।
संदिग्ध आचरण वाले स्थानीय या बाहरी व्यक्तियों के गतिविधियों की सूचना देने में देर न करें। गांव की हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखते हुए उच्च अधिकारियों को मामले से जरूर अवगत कराएं। किसी भी बड़ी घटना के पीछे छोटे कारण ही जिम्मेदार होते हैं। इसलिए किसी भी छोटी घटना को नजरअंदाज न करें। अवैध शराब की बिक्री, पेड़ों की कटान, सार्वजनिक मार्गों पर कब्जे की शिकायतें, छेड़छाड़ या दुराचार के मामलों को पुलिस को जरूर बताएं।
सभी ग्राम सुरक्षा प्रहरी सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं, उन्हें अपने दायित्वों का सावधानी से निर्वहन करने की जरूरत है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि अहम सूचना देने वाले चौकीदारों का नाम गोपनीय रखा जाएगा इसलिए निसंकोच अपनी सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know