*ग्राम पंचायत हरखापुर की मेला कमेटी को थाना प्रभारी निरीक्षक कंधई प्रसाद जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आदर्शों पर चलना सिखाया*
*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*
बहराइच /मिहींपुरवा
के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर में चल रहे इस नवरात्र के पावन पर्व पर कमेटी द्वारा कार्यक्रम में कराए गए बार बालाओं से फिल्मी गानों पे हुए डांस पर प्रभारी मुर्तिहा ने रोक लगाते हुए मेला कमेटी को धर्म के रास्ते पर चलना सिखाया। मेला कमेटी को प्रभारी मुर्तिहा ने थाने पर बुलाकर सभी को समझाते हुए कहा कि इतने दिन कुछ भी हुआ, हम मानते हैं कि कार्यक्रम होता चला आ रहा है पुरानी परंपरा है, सब ठीक है परंपरा निभाना ठीक अच्छी बात है, लेकिन परंपरा पर विचार भी किया जा सकता है। परंपरा बदली भी जा सकती है। इस प्रकार से तमाम मर्यादित बातों को बताते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कमेटी को इस पावन पर्व पर फिल्मी गानों पर डांस ना हो ऐसा कहा।
कई प्रकार से प्रभारी मुर्तिहा ने मेला कमेटी को धर्म का उपदेश देते हुए मेला कमेटी को कार्यक्रम संपन्न कराए जाने का दिशा निर्देश दिया। सत्य मार्ग पर चलने का दिशा निर्देश देने वाले पहली बार रहे थानाध्यक्ष मुर्तिहा श्री कंधई प्रसाद जी, उपनिरीक्षक श्री राजेश गुप्ता जी व मुर्तिहा स्टॉप तमाम पुलिस बल के साथ-साथ ग्रामसभा हरखापुर से आये कमेटी के प्रधान प्रतिनिधि बालक राम यादव, राजेंद्र शुक्ला, विजय कुमार बाजपेई, चिरौंजी बाजपेई, रामचंद्र बाजपेई, नरेंद्र अवस्थी, मनोज अवस्थी, विजय वर्मा, सुशील गुप्ता, आदि मौके पर उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know