जौनपुर: विद्युत विभाग अपना खाली खजाना भरने और बिजली चोरी रोकने को लेकर गंभीर है। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी विद्या भूषण ने कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने अभियान चलाकर सभी दस हजार से अधिक के बकाएदारों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। चेताया कि हरहाल में लाइनलास कम किया जाए।
जनपद में कई सबस्टेशनों पर जहां पचास फीसद से अधिक लाइनलास हो रही है। तमाम प्रयास के बावजूद इसमें कमी न होने के कारण विभाग को करोड़ों रुपये घाटा उठाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कई बार एकमुश्त समाधान योजना चलाने के बाद भी बकाएदार भुगतान नहीं कर रहे हैं। लगातार बढ़ रहे बकाया के कारण विभाग का खजाना खाली हो गया है। बिजली विभाग की आय बढ़ाने के लेकर सरकार गंभीर है। शासन के निर्देश पर बिजली चोरी, लाइन लास रोकने और बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर एमडी ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया। कहा कि दस हजार से अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं और एक माह से अधिक अवधि के व्यावसायिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाएं। कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली का उपभोग करते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि एक भी उपभोक्ता बिना मीटर के बिजली का उपभोग न करता पाया जाए। प्रत्येक लाइनमैन को हर दिन पांच-पांच बकायेदारों के कनेक्शन काटकर सूची देने का आदेश दिया है। कहा कि अभियान की हर दिन अधिकारी समीक्षा कर रिपोर्ट भेजें। अधीक्षण अभियंता आरआर सिंह ने बताया कि जनपद में दस हजार से अधिक से बकाया के 2.40 लाख घरेलू उपभोक्ता व 25 हजार व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। इसके साथ ही 69 हजार उपभोक्ता बिना मीटर के बिजली का उपभोग कर रहे हैं। बैठक में निदेशक एसके बघेल, मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह, अधीक्षक अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम विवेक खन्ना सहित जिले अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
बिजली चोरी में 39 के खिलाफ एफआइआर, 27.41 लाख वसूले
जौनपुर: बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए शासन ने सप्ताह में दो दिन विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलेभर चलाए गए अभियान में अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे 39 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और टीम ने 27.41 लाख रुपये बकाया वसूला। अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें 24 टीमें जिले भर में जांच कर कार्रवाई और बकाया वसूली करेंगी। इसी क्रम में 351 कनेक्शनों की चेकिग की गई। बकाया न देने वाले 115 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 90 किलोवाट लोड भी बढ़ाया गया। जांच में 33 उपभोक्ताओं के मीटर लगाए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know