*विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस पर मानसिक रोगियों को दवा फल दिया गया*
बहराइच रोटरी क्लब द्वारा लोगो के चेहरे पर संतोष, एवम प्रसन्नता खिली ,विश्व मासिक स्वास्थ दिवस पखवारे के अवसर पर रोटरी क्लब बहराइच द्वारा सेवाकार्य के अंतर्गत रोटेरियन डॉ एस के वर्मा के स्थानीय जमुना डाइगनॉस्टिक हॉस्पिटल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मानसिक रोग से सुरक्षित रहने के विषय में वरिष्ठ मानसिक रोग चिकित्सक रोटेरियन डॉ एस0 के0 वर्मा द्वारा बताया गया,सभी मानसिक रोग के उपचार हेतु आए हुए मरीजों को इससे सुरक्षित होने के विषय मे बताया वा मरीजों द्वारा किए गए सवालों का भी समाधान किया,एवम इसे उपचार द्वारा खत्म करने पर रोटरी के अभियान को बताया तथा रोटरी क्लब द्वारा दवा के साथ साथ फल, बिस्कुट,आदि वितरित किया गया आए हुए सभी सदस्यो ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर इस सेवा कार्य मे अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया आज के कार्यक्रम में रो0 डॉ अनिल केडिया ,रो0 डॉ एस के वर्मा, ,रो0 अजय ड्रॉलिया, आदि सदस्य गण उपस्थित रहे अध्यक्ष राजेश गोयल ने डॉ एस के वर्मा को आज के कार्यक्रम हेतु बहुत सुंदर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया रो0 डॉ एस के वर्मा ने यह आश्वासन दिया की जब भी ज़रूरत होगी वो हमेशा रोटरी के साथ है, एवम हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ का पूरा सहयोग मिलता रहेगा कार्यक्रम का संचालन सचिव रो0 राकेश दोचानिया ने सभी को कार्यक्रम में पहुंच कर सफल करने के धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know