भगवान श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक
देवताओं ने पुष्पवर्षा करके किया स्वागत
बहराइच।सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में लंका में रावण का वध करने के बाद भगवान श्रीराम, माता सीता सहित अयोध्या वापस आये। इस दौरान सीमा पर भाई भरत ने भगवान राम और सीता का भव्य स्वागत किया तथा देवताओं ने इस दौरान पुष्प वर्षा की। उसके बाद श्रीराम का राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन बिसातखाना परिसर में हुआ। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान राम का राजतिलक कर पुष्प वर्षा की।बहराइच में 11 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार की रात नगर के बिसातखाना पंडाल में माता सीता सहित भगवान श्रीराम का राजतिलक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से किया गया।राज्याभिषेक में प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्रन्ह आयुष दीन्हा चौपाई के साथ पहला तिलक वशिष्ठ मुनि ने लगाकर राजगद्दी भगवान राम को सौंप दी।कार्यक्रम में बरेली व लखीमपुर से आये कलाकारों की ओर से लीला का मंचन किया गया। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन एवं कीर्तन का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, जय जय अग्रवाल, कमल शेखर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राधा रमन यज्ञसैनी, राकेश चंद्र श्रीवास्तव, राहुल रॉय,एसपी मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव,श्रवण शुक्ला,सुदामा मिश्रा,विनय जैन,दुर्गेश पाण्डेय,राजू मिश्रा अंशुमान यज्ञसैनी,एकता जायसवाल,रमेश जायसवाल,दुर्गेश यादव,प्रशांत मिश्रा,उत्कर्ष श्रीवास्तव, देवेन्द्र मिश्रा,मुरारी श्रीवास्तव,दिनेश गुप्ता,रवि गुलशन,मंजुला पाठक,अजय शुक्ला सहित अन्य लोग शामिल हुए।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know