तमसा के बाढ़ की विभीषिका से संक्रमण का खतरा
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अंबेडकरनगर । तमसा नदी के बाढ़ की विभीषिका वापस लौटते हुए तबाही का निशान छोड़ रही है। इससे उबरने में लोगों को वर्षों लगेंगे। फिलहाल बाढ़ के ठहरे पानी से संक्रमण का खतरा सताने लगा है। दुकानों और सड़कों के अलावा खाली मैदानों में बाढ़ का पानी बजबजा रहा है। तमसा के बाढ़ का गंदा पानी नई सड़क पर पिछले एक पखवारे से जमा है। संक्रमण का खतरा बढ़ता देख नगर पालिका प्रशासन सक्रिय हुआ है। जलजमाव वाले इलाकों में युद्ध स्तर पर ब्लीचिग पाउडर और कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है। सफाईनायकों की देखरेख में सफाईकर्मियों को लगाया गया है।
पालिका के इस कदम से नागरिकों ने राहत की सांस ली। नगर के शहजादपुर नई सड़क पर रविवार को गंदे पानी के बीच लोगों को आवागमन जारी है। पानी से दुर्गंध आ रही थी। निर्माणाधीन डिवाइडर पर आने जाने वाले लोगों ने अपनी नाक रूमाल या अन्य कपड़ों से ढंक रखा थी। चार पहिया वाहन हिचकोले लेते पार हो जा रहे हैं, लेकिन सड़क के गडढ़ों का अनुमान न लगा पाने वाले बाइक सवार पानी में सराबोर हो जा रहे थे। इसी दौरान नई सड़क पर लगे बैरिकेंटिग को हटा नगरपालिका के सफाईकर्मियों की टीम वहां पहुंची। कर्मचारियों ने दो ठेलों पर ब्लीचिग पाउडर लाद रखी थी। पहुंचते ही सफाईकर्मियों ने ब्लीचिग भरकर पानी में डालने लगे। पीछे से मैजिक पर लदी कीटनाशक मशीन द्वारा कर्मचारी एंटीलार्वा का छिड़काव कर रहे थे। सफाई नायक अशीष शुक्ल न बताया कि सफाई प्रभारी बृजेंद्र निषाद की मौजूदगी में नगर में पांच बोरा मैला थियान, आठ बोरा ब्लीचिग पाउडर, चूना और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि बाढ़ के जमा पानी से संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए लगातार नगर में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है।
व्यापारियों की कम नहीं हुई मुसीबत : तमसा नदी के बाढ़ का पानी अभी सड़क पर कम हुआ है। दुकानों के भूमिगत कमरों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा है। इससे दुकान से सामान निकालना कठिन है। उधर पानी में सामान और संसाधन के सड़ने की दुर्गंध बढ़ने लगी है। व्यवसाय का नए सिरे से शुरू करने जैसे हालात बन गए हैं। इससे पहले दुकान को रंगरोगन कराना और इसके बाद संसाधन जुटाकर माल की आपूर्ति कराना है। आर्थिक रूप से टूट चुके दुकानदार सरकार से मदद मिलने की आस लगाए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know