उतरौला(बलरामपुर)आल इंडिया यू0पी0स्टाम्प वेन्डर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के आवाह्न पर बलरामपुर जिले के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले तीनों तहसीलों में स्टाम्प विक्रेताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया।जिससे मंगलवार को बैनामा पंजीयन का कार्य बाधित रहा।
स्टाम्प बेन्डर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलरामपुर रवि प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में उतरौला के तमाम स्टाम्प बिक्रेताओं के साथ उप निबन्धक उतरौला एन0के0 सिंह को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमे स्टाम्प बेंडरों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों की भी जानकारी दिया । तथा ज्ञापन के जरिये मंगलवार को स्टाम्प बिक्रेताओं द्वारा जिले में स्टाम्प न बेचने का हड़ताल किया। स्टाम्प बिक्रेताओं के मांगों के समर्थन में उतरौला के अधिवक्ता संघ ने भी समर्थन किया। हालांकि स्टाम्प बिक्रेताओं के इस एक दिवसीय हड़ताल से तमाम काश्तकारों को बिना बैनामा कराए ही रजिस्टरी दफ्तरों से बैरंग वापस जाना पड़ा।
इस अवसर पर शिव कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार गुप्ता, राम कुमार,नफ़ीसुद्दीन खान,जितेंद्र कुमार गुप्ता, राम छबीले,अशोक कुमार श्रीवास्तव,हेमंत कुमार यादव,मोहम्मद कलीम,समेत तमाम स्टाम्प विक्रेता शामिल रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know