वन्यजीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का भाजपा सांसद एवं विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया भव्य शुभारंभ।


एसपीबीपी इंटर कॉलेज के एनसीसी के छात्रों एवं एसएसबी के जवानों ने साइकिल यात्रा निकालकर वन्यजीव प्राणी संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक।


 मोतीपुर/मिहींपुरवा। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन विश्राम गृह मोतीपुर के मुख्यालय पर वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ
मुख्य अतिथि बहराइच सांसद एवं विशिष्ट अतिथि बलहा  विधायक सरोज सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर किया। वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ अवसर पर एसपीपीपी  इंटर कॉलेज सेमरहना में अध्ययनरत एनसीसी के छात्रों एवं एसएसबी के जवानों द्वारा वन विश्राम गृह मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक साइकिल यात्रा निकालकर ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। वन विश्राम गृह मोतीपुर में वन्यजीव  प्राणी सप्ताह के शुभारंभ में आए हुए अतिथियों को 1 रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इको पर्यटन परिसर मोतीपुर में चल रहे मोगली विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा कतर्नियाघाट के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी ने अपने संबोधन में मोगली विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों में जो प्रतिभा देखने को मिली। वह काफी सराहनीय है।आए हुए सभी अतिथियों  वन रेंज के सभी कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, मोगली विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को वन संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जंगल है तो शेर है, शेर है तो जंगल है, जंगल है तो बारिश है, बारिश है तो पानी है पानी है तो जीवन हैं। अथार्थ सभी एक दूसरे के पूरक हैं। किया।वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया।जिसमें आए हुए सभी लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए।वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम में 59 वीं बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन, उपप्रभागीय वनाधिकारी अमित कुमार सिंह,द्वितीय कमान अधिकारी स्वर्ण जीत शर्मा,सभी रेंज के रेंज अधिकारी एवं कर्मचारी, एसपीवीपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुशवाहा, पर्यावरण प्रेमी एवं गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल,  मीडिया कर्मी, मोगली विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।



हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने