*आकाशीय बिजली से दो की मौत, चार झुलसे*
*बहराइच*
तेज चक्रवाती आंधी व बारिश के दौरान रविवार को दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग झुलस गए। घटना होते ही परिजनों ने सभी घायलों को शिवपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गम्भीर होने पर परिजन एम्बुलेंस से बहराइच मेडिकल कालेज ले गए हैं, जबकि तीन घायलों का पीएचसी पर इलाज चल रहा था। यह दर्दनाक वाकया खैरीघाट थाने के बेहड़ा गांव का है। रविवार को दोपहर 1:30 बजे आंधी व बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। यह सभी लोग बेहड़ा से ढेकिया जाने वाले सड़क के किनारे मवेशी चरा रहे थे। बारिश शुरू होने पर नकछेद के खेत में लगे आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से बेहड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय श्यामू पुत्र संतोष, 55 वर्षीय जगदीश पुत्र रामलाल, 24 वर्षीय ध्रुव शर्मा पुत्र सुन्दर, 40 वर्षीय शाकिर पुत्र असगर, 30 वर्षीय चन्दन मिश्रा पुत्र माता प्रसाद व 45 वर्षीय संतोष वर्मा पुत्र सत्यनारायण वर्मा गम्भीररूप से झुलस गए। संतोष वर्मा ट्रैक्टर से खेत की जुताई को गए हुए थे। परिजनों ने सभी को निजी वाहन से तत्काल शिवपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चन्दन मिश्रा व संतोष वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि जगदीश वर्मा की हालत गम्भीर होने पर परिजन उन्हें एम्बुलेंस से बहराइच मेडिकल कालेज ले गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know