अयोध्या
प्राथमिक शिक्षक संघ ने पेशन बहाली को लेकर सोमवार को किया प्रर्दशन..
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों का समूह बीएसए कार्यालय परिसर में एकत्र हुआ और बाद में बस स्टेशन तक पैदल मार्च किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई संघ के अध्यक्ष डॉ.संजय सिंह, महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा व कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने की। शिक्षक संघ इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखत: से उठाया और वे सभी शिक्षक प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर मांग की फिर बाद में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री तक अपने समस्याओ को भेजने के लिए सात सूत्रीय मांगपत्र को सौंपा गया। इससे पहले शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ.संजय सिंह ने कहा कि यदि शिक्षक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने विद्यालयों की बदलती सूरत के लिए सरकार की तारीफ की साथ ही शिक्षक समस्याओं को रखा। शिक्षक वक्ताओं ने शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने, मृतक आश्रित के पाल्यों को योग्यतानुसार तत्काल नियुक्ति देने, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को शिक्षक के पद पर समायोजित करने की मांग की। साथ ही आकांक्षी जिले से शीघ्र शिक्षकों का स्थानांतरण करने तथा शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। शिक्षकों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की गुहार भी लगाई। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंप स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण की मांग भी की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे | सभी शिक्षकगण पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले मंगलवार को शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व पेंशनर्स मोटर साइकिल रैली निकाल कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा जाएगा। रैली तीन बजे तहसील के सामने स्थित हेमू कालाणी पार्क से निकलेगी |------संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर**
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know