****संतोष   कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर**अयोध्या ...

 दीपोत्सव मेले में अयोध्या की पुलिस ने  सड़क व सरयू नदी के सीमावर्ती जिले गोंडा व बस्ती पुलिस से सुरक्षा हेतु सहयोग मांगा.. 


उतर प्रदेश के राज्य अयोध्या में  पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नगरी अयोध्या में  दीपोत्सव मेले का भव्य आयोजन होगा जिसमें सात लाख से अधिक दीपक को जलाने की तैयारी भी कर ली गई है | अयोध्या दीपोत्सव में इस बार भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए अयोध्या जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षातंत्र पर अपनी रणनीति तैयार करने में लगा है। अयोध्या पुलिस ने सीमावर्ती जिलों की पुलिस से भीड़ नियंत्रण एवं निगरानी में सहयोग मांगा है। आईजी रेंज केपी सिंह की अध्यक्षता में गोंडा एवं बस्ती जिले की पुलिस के साथ बार्डर मीटिग संपन्न हुई। आईजी रेंज ने गोंडा एवं बस्ती के पुलिस प्रतिनिधियों से दीपोत्सव को लेकर पुलिस प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था को साझा किया। सरयू नदी एवं सड़क के रास्ते कोई अवांछनीय तत्व रामनगरी में प्रवेश न कर सके इसके लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस से सहयोग मांगा गया। आईजी रेंज ने दीपोत्सव को लेकर बेहद सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। सरयू तट एवं मार्गों पर निरंतर पेट्रोलिग करने का निर्देश दिया गया है। यातायात जाम होने की समस्या उत्पन्न न होने पाए इसके लिए अयोध्या पुलिस पड़ोसी जिलों के पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करे। इस पर दो घंटे तक आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा व एवं निगरानी को लेकर विचार विमर्श किया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने