*सलेहा पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल*
*असहाय वृद्धा की मदद कर दिया जीवनदान*
सलेहा-सलेहा पुलिस ने असहाय वृद्धा की मदद कर मानवता की मिशाल पेश की है,ग्रामीण द्वारा दूरभाष के माध्यम से थाना प्रभारी सलेहा सुयश पांडेय को जानकारी देते हुए बताया कि कोई अज्ञात वृद्ध महिला उजनेही बिलौहा पम्प हाउस के पास नाले में बोहोश हालात में पड़ी है ।सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने मौके पर पुलिस दल भेजकर वृद्ध महिला को नाले से निकलवाकर  सलेहा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया समुचित उपचार के बाद होश में आने पर महिला से पूंछतांछ करने पर पता चला कि मुन्नी बाई पति जियालाल चौधरी उम्र 70 वर्ष निवासी खाभर थाना सिंहपुर जिला सतना से है जो घरेलू विवाद के कारण भटकते हुए यहाँ पहुच गई थी,मुन्नी बाई ने 2-3 दिनों से खाना भी नही खाया था जिस कारण भूख प्यास के कारण वह बेहोश होकर नाले में गिर गई थी,सलेहा पुलिस द्वारा वृद्ध महिला मुन्नी बाई का इलाज करवाने के बाद कई दिनों से भूखी महिला को खाना खिलाकर उसकी आत्मा को तृप्त किया,मानवता वादी पुलिस की संवेदनशील कार्यशैली की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है।
इस मानवता की पहल में थाना प्रभारी सुयश पांडेय के अलावा  ए एस आई बी के शुक्ला ,आरक्षक आनन्द बागरी,चालक पुष्पेंद्र जाट एवं समाजसेवी अभिषेख मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

पन्ना से संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने