प्रतापगढ़/लालगंज-
सगरा सुंदरपुर में लगा जिओ टॉवर बीते कई दिनों से बंद पड़ा है। यहां पर जब से ये सेवा चालू की गई है तब से ये ही स्थिति बरकरार है। इससे लोग आए दिन शिकायत करते रहते है।जिसके बावजूद सुविधा में सुधार के बजाय ज्यादा लचर हो गई हैं। जो विभाग ने इस क्षेत्र को कनेक्टविटी से जोडऩे के उद्देश्य से कई वर्ष पहले ही यहां पर टॉवर गाड़ दिया जो अपने निर्माण के 1 साल बाद चालू हुआ।
नेटवर्क के ठप होने से निजी क्षेत्रों के साथ-साथ शासकीय कार्य भी बाधित हो रहे है।
क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को लेकर दुकानदार और ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है।
जिओ टावर में कंपनी की तरफ से रखे कर्मचारी की लचर रवैया से आए दिन टावर बंद रहता है
ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मचारी डीजल चोरी करके टावर को बंद रखते हैं इसलिए मोबाइल में नेटवर्क गायब रहता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know