पूर्व डीजीपी और रिटायर आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए फेसबुक के जरिये सर्वे शुरू किया है। अगर इसके अच्छे परिणाम मिले तो अगले कदम के रूप में राजनीतिक दल भी बनाए जाने की बात है। बांदा के रहने वाले सुलखान सिंह ने रविवार को कहा कि वह फेसबुक के जरिये अलग बुन्देलखण्ड राज्य के सृजन के लिए सर्वे करवा रहे हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा-मित्रों की सलाह एवं विद्यमान समस्त परिस्थितियों पर चिन्तन-मनन करने के बाद मुझे यह उपयुक्त लग रहा है कि 'अलग बुन्देलखंड राज्य के सृजन'  के लिए एक नया राजनैतिक दल गठित किया जाना ही उचित होगा।उन्होंने प्रस्तावित बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के निम्न जिलों को शामिल किया है। इसमें बाँदा,  चित्रकूट,   हमीरपुर,  महोबा, जालौन,  झांसी,  ललितपुर और मध्य प्रदेश के दमोह, पन्ना, छतरपुर, दतिया, सागर, टीकमगढ़ और  अशोकनगर समेत 14 जिले हैं। उन्होंने फेसबुक पर कहा है कि राजनैतिक दल सच्चाई एवं ईमानदारी से जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संचालित करना संभव है। राजनैतिक दल का संचालन एवं चुनाव लड़ने के लिए अकूत धन की आवश्यकता नहीं है।

जनता के चंदे से दल का संचालन एवं चुनाव लड़ना संभव है। राजनैतिक दल के संचालन, चुनाव लड़ने और सरकार चलाने के लिए भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। ये कार्य ईमानदारी से करना पूर्णतया संभव है। पद के दुरुपयोग एवं जनता में भेदभाव पैदा किए बिना चुनाव लड़ना एवं सरकार बनाना संभव है। उन्होंने आह्वान किया कि जो उत्साही एवं लक्ष्य-केन्द्रित सज्जन सक्रिय रूप से दल में कार्य करना चाहते हैं, वे व्हाट्सएप नंबर- 9415782888 पर मेसेज करें। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने