औरैया // साधन सहकारी समिति कंचौसी गाँव में डीएपी न होने से किसानों को इधर उधर भटक कर परेशान होना पड़ रहा है। इस समय किसानों को डीएपी की सख्त जरूरत है परेशान किसानों का कहना है कि समिति पर खाद न होने से ताला लटका है इसका फायदा निजी दुकानदार उठा रहे हैं वह निर्धारित दर से अधिक दाम पर बिक्री करने के साथ ही अतिरिक्त खाद लेने के लिए भी मजबूर कर रहे हैं इन दिनों सरसों, मटर, आलू व गेहूँ की फसल में बुवाई के लिए डीएपी की जरूरत है किसान शिवप्रसाद यादव, रामसिंह, सुघर सिंह आदि का कहना है कि डीएपी समिति पर 1250 में मिलती है पर वहाँ न होने से मजबूरन 1500 से 1600 रुपये में खरीदनी पड़ रही है समिति के सचिव अनोज कुमार का कहना है कि अधिकारियों से डीएपी भेजने के लिए कहा है जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने