ब्लाक प्रमुख नवाबगंज के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा
गांधी जयंती पर स्वच्छता का लिया गया संकल्प
बहराइच। 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी व देश पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालकर स्वच्छ भारत का नारा देकर लोगों के सफाई के प्रति जागरूक किया गया। तिरंगा यात्रा बाबा परमहंस कुट्टी से होते हुए बाबागंज रुपईडीहा तक ले जाया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह के साथ क्षेत्र के काफी संख्या में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक शिवपूजन सिंह ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाला जा रहा है। जो बाबागंज से होते हुए रुपईडीहा मंदिर तक जाकर मंदिर में पूजा के साथ समापन होगा। जिसमें क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर आवाहन भी किया जा रहा है। इस दौरान झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता व साफ-सफाई का संदेश भी दिया गया। लोगों से अपील भी की जा रही है कि स्वच्छता पर सभी लोग विशेष ध्यान दें जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छेदा खां,दस्तगीर अहमद,शिवराज सिंह,विशेष सिंह,अभिजीत सिंह,कमलेश सिंह पूर्व प्रधान इरशाद अली, राज त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know