लखनऊ 




मुख्यमंत्री ने शहंशाहपुर, जनपद वाराणसी स्थित विशाल गौशाला में स्थापित किये जा रहे बायोगैस प्लाण्ट का निरीक्षण किया

लखनऊ: 07 अक्टूबर, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज शहंशाहपुर, जनपद वाराणसी स्थित विशाल गौशाला में स्थापित किये जा रहे बायोगैस प्लाण्ट का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त वाराणसी ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा संचालित इस विशाल गौशाला में 300 से अधिक गाय हैं।  यहाँ गायों के गोबर व अन्य ऑर्गेनिक वेस्ट प्रोडक्ट से बायोगैस संयंत्र में गैस निर्मित की जाएगी। निर्मित मीथेन को सी0एन0जी0 में कन्वर्ट करते हुए इसे कंप्रेस कास्केट में भरकर होटल, सी0एन0जी0 पम्प व सी0एन0जी0 वाहनों में उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस विशाल गौशाला में प्राइड कंफ्डरेशन (अडानी ग्रुप) द्वारा 30 करोड़ रुपए की लागत से बायोगैस प्लाण्ट को निर्मित कराया जा रहा है। प्लाण्ट का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी माह के अंत तक बायोगैस प्लाण्ट में उत्पादन होने लगेगा। बायोगैस संयंत्र की 2500 किग्रा0 सी0एन0जी0 गैस, 30 हजार किलोग्राम खाद तथा 40 हजार लीटर तरल फर्टिलाइजर के निर्माण की क्षमता है।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकण्ठ तिवारी तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
--------------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने