डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए संवेदनशील बस्तियों में अब विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को प्रचार वाहन को सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर अपर निदेशक/ सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने रवाना किया। एलईडी स्क्रीन वाले वाहन के माध्यम से लोगों को डेंगू के कारण, बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया जाएगा। अब तक डेंगू के 138 पुष्ट रोगी और मलेरिया के 108 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा 1480 संदिग्ध मरीज भी मिले हैं। शहरी इलाकों में भगवानपुर, लंका, सामनेघाट, छित्तूपुर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ही जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रचार वाहन के माध्यम से घर व आसपास साफ सफाई रखने , मच्छरदानी के नियमित उपयोग एवं डेंगू मलेरिया से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि शनिवार को 208 घरों में सर्च अभियान चलाया गया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know