*पांचवे दीपोत्सव को विश्वस्तरीय भव्यता प्रदान करने हेतु अयोध्या पहुॅचे प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति।*


*अयोध्या।*-पांचवे दीपोत्सव को विश्वस्तरीय भव्यता प्रदान करने हेतु अयोध्या पहुॅचे प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति  मुकेश मेश्राम। अयोध्या नये घाट पर स्थित यात्री निवास में 5वे दीपोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमो व अब तक तैयारी को जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा व अन्य विभागीय अधिकारियो, आयोजनो में लगाये गये एजेंसियो के साथ किया रिव्यू। जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति को 01 नवम्बर से 06 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का बिन्दुवार ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम 03 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है। भगवान श्री राम, माता सीता, अनुज लक्ष्मण के साथ अयोध्या पुष्पक विमान से आगमन, भगवान श्री राम के अयोध्या में ऋषि मुनियो, अनुज भरत शत्रुघन के द्वारा स्वागत की तैयारी, रामकथा पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो, पूरे दीपोत्सव में लगभग 09 लाख दियो को प्रकाशमय करने की तैयारी, सरयू आरती, राम की पैड़ी सहित अन्य स्थलो पर दियो के लगाने की व्यवस्था 500 ड्रोन द्वारा रामायण कालीन दृश्यो, लेजर शो, 30 लाइट गेट व पूरे अयोध्या को सजाने, हेलीकाप्टर द्वारा आकाश से पुष्प वर्षा, विदेशी रामलीला व स्थानीय रामलीला दलो द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले रामलीला प्रसंगो का मंचन, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि साधुसंतो तथा राम दरबार के लिये मंच व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से बताने के साथ जिलाधिकारी ने बताया कि दियो को जलाने हेतु विशेष पोषाक एक टी-शर्ट व कैप में 12 हजार वालिस्टियर्स को अवध विश्वविद्यालय द्वारा लगाया जा रहा है। टी-शर्ट पर 5 दियो का चित्र प्रिन्ट रहेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश मुश्राम ने आमंत्रण पत्र के साथ मेन्यू का एक फोल्डर लगाने के निर्देश दिये जिसमें तिथिवार कार्यक्रमों का पूर्ण विवरण व उसका समय व स्थान अंकित होना चाहिए ताकि आमंत्रित किये गये अतिथियो को यह ज्ञात हो कि कौन सा इवेन्ट किस स्थान पर किस समय होगा प्रमुख सचिव ने लगाये गये सभी एजेन्सियो अधिकारियो को निर्देश दिये कि समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ आयोजन को सफल बनाने में पूरे मनोयोग से लग जाये। बैठक के पश्चात प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी व कार्यदायी संस्थाओ के साथ रामकथा पार्क के आस-पास व राम की पैड़ी का स्थलीय निरीक्षण भी किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रमुख उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने