*प्रेसविज्ञपति*
*कायस्थ सेवा समाज द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती शिमला में*
2 अक्टूबर। शिमला। हिमांचल प्रदेश की राजधानी *शिमला* में *कायस्थ सेवा समाज* की ओर से
*भारत रत्न,* कायस्थ गौरव, इमानदारी और सादगी के प्रतिक, जय जवान जय किसान का अमर नारा देने वाले गुदड़ी के लाल, स्वतंत्र भारत के राजनीति मैं नैतिक मूल्यों के संस्थापक, देश के द्वितीय प्रधान मंत्री स्वर्गीय *लाल बहादुर शास्त्री जी* की जयन्ती मनायी जाएगी। यह जानकारी *कायस्थ सेवा समाज* के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know