उतरौला (बलरामपुर) भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के आदेश के अनुपालन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य केके सरोज के द्वारा छात्र/छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा मतदान एवं मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारा लोकतंत्र मतदान से मजबूत एवं सुदृढ़ होता है। हम सभी जाति, धर्म,वर्ग, सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मतदान करें और अन्य लोगों को प्रेरित करें। सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थीवृन्द कम से कम पांच लोगों को मतदान के महत्व के बारें में अवश्य जागरूक करें।
इस अवसर पर शिक्षक अभिषेक कुमार वर्मा, दीपक कुमार चौरसिया, दुर्गेश कुमार,मधुसुदन शुक्ल, प्रधान लिपिक अमरेश कुमार पाण्डेय, सीताराम वर्मा,प्रेम कुमार त्रिपाठी, वीरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र त्रिपाठी, मंगल प्रसाद सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know