बेनीगंज की रहने वाली अंजलि सिंह प्राथमिक विद्यालय लोहरा मूरतगंज जनपद कौशांबी में सहायक अध्यापिका थीं। नौ सितंबर की देर रात अंजलि ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिया था। उस समय परिवार के लोग कुछ नहीं बता सके थे मृतका के पिता दिनेश चंद्र सिंह करेली थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए अंजलि द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को दिखाया। बताया कि पुत्री के कमरे से ये सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि मोहल्ले के ही संदीप कुमार, उसकी बहन सुनीता व नीतू ने अपने फूफेरे भाई जीवन लाल निवासी पोंगहट विष्णुपुरी कालोनी थाना धूमनगंज के साथ मिलकर उसकी पुत्री को परेशान किया था। जीवन लाल कौशांबी में ही एक इंटर कालेज में शिक्षक है। आरोप लगाया कि इन सभी ने मिलकर कोर्ट मैरिज का फर्जी कागजात तैयार करवाया। इसी कागजात के माध्यम से ब्लैकमेल करते हुए संदीप ने अंजलि पर शादी का दवाब बनाया। संदीप, सुनीता, नीतू व जीवनलाल मोबाइल पर फोन कर अंजलि को परेशान करते थे, जिस कारण उसने अपनी जान दे दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने