मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन-पूजन
किया तथा गर्भगृह स्थल का अवलोकन किया

गर्भगृह स्थल पर काबुल से आए
काबुल नदी के पवित्र जल को अर्पित किया

प्रधानमंत्री जी को काबुल की एक बालिका ने भगवान श्रीराम को अर्पित
करने के लिए काबुल नदी का जल भेजा, जिसे मेरे द्वारा श्रीरामलला
के दर्शन के उपरान्त गर्भगृह स्थान में अर्पित किया गया: मुख्यमंत्री

अफगानिस्तान से हमारे पौराणिक और ऐतिहासिक सम्बन्ध

लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया तथा गर्भगृह स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने गर्भगृह स्थल पर काबुल से आए काबुल नदी के पवित्र जल को अर्पित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अफगानिस्तान के काबुल शहर की एक बालिका ने भगवान श्रीराम को अर्पित करने के लिए काबुल नदी का जल भेजा है। उस जल को मेरे द्वारा श्रीरामलला के दर्शन के उपरान्त गर्भगृह स्थान में अर्पित किया गया। यह परम सौभाग्य का विषय है। अफगानिस्तान से हमारे पौराणिक और ऐतिहासिक सम्बन्ध रहे हैं। महाराजा दशरथ की महारानी एवं पूज्य भरत जी की माता कैकेयी अफगानिस्तान की थीं, जिनका कैकेय राज्य/गंधार से सम्बन्ध था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आतंकवाद से जूझ रहे अफगानिस्तान से एक बालिका द्वारा भेजा गया यह जल अफगानिस्तान की सभी बेटियों की तरफ से प्रेषित है। भगवान श्रीराम हमेशा ही मानवता की रक्षा करने के लिए आगे आये हैं, उसी भावना का सम्मान करते हुए मानवता की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।
इसके पूर्व, आज अपने सरकारी आवास पर मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अफगानिस्तान की वर्तमान स्थितियों में भी स्वयं की परवाह किए बगैर एक बालिका द्वारा काबुल से काबुल नदी का जल श्रीराम जन्मभूमि के लिए भेजा जाना अत्यन्त अभिनन्दनीय है। उस बालिका व उसके परिवार तथा उन सभी बेटियों, जिन्होंने अफगानिस्तान में भारत, भारतीयता, भारत भूमि तथा अपने पवित्र देवस्थलों के प्रति श्रद्धा व सम्मान को बनाए रखा है, इन भावनाओं का सम्मान करते हुए, इस जल से श्रीराम जन्मभूमि का अभिषेक करने के लिए वे स्वयं आज विशेष रूप से अयोध्या जा रहे हैं। वे वहां प्रभु श्रीराम से उन सबके कुशल और मंगलमय जीवन की कामना करेंगे।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने