उतरौला (बलरामपुर) 
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों पर है। सात अक्तूबर से शुरू हो रही नवरात्र के लिए प्रतिमाओं का साज-श्रृंगार अंतिम चरण में है। 
कोतवाली क्षेत्र मेंं तीन सौ से अधिक स्थानों पर आदि शक्ति की विभिन्न स्वरूपों में मूर्तियों को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे हुए हैं। खाकी दास मंदिर, जिलेदारी, चुंगी नाका तिराहा व अंबेडकर चौराहे के निकट पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकार प्रतिमाओं की सजावट कर रहे हैं। जिलेदारी में मूर्तियां बना रहे वर्धमान जिले के मूर्तिकार बीनू पाल ने बताया कि उन्होनें पांच दर्जन से अधिक देवी प्रतिमाओं के साथ कार्तिकेय, गणेश, लक्ष्मी व सरस्वती देवी की प्रतिमाएं लगभग तैयार कर ली हैं। प्रतिमाओं के शस्त्र, मुकुट कलकत्ता से ही मंगाए गये हैंं। बुधवार से प्रतिमाएं अपने गंतव्य के लिए जाना शुरू हो जाएंगी। पांडालों पर मूर्ति स्थापना के साथ घट पूजन का कार्यक्रम गुरुवार शाम तक चलेगा।

असगरअली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने