साजिश के तहत लूट की झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाला अभियुक्त
विवरण- दिनांक 30.09.2021 को वादी श्री अमन सोनी पुत्र राकेश सोनी नि0 अम्बेडकर नगर कस्बा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ने थाना पयागपुर पर सूचना दिया कि उसकी अपनी ज्वैलरी की दुकान बिलरवा मोड़ पर स्थित है शाम को समय करीब 6.30 बजे अपनी दुकान बंद करके दुकान मे रखा सोना चाँदी के जेवरात (किमत करीब 160000/- रुपये) एक बैग मे रखकर अपाची मोटर साइकिल नं0 UP43AH4548 से अपने घर इकौना जा रहा था कि परना चौराहा से 300 मीटर आगे इकौना की तरफ जाने पर उसकी मोटर साइकिल बंद हो गयी इतने मे पीछे से तीन व्यक्ति एक सफेद अपाची मोटर साइकिल पर सवार होकर मुंह बांधे हुए थे आये और मार-पीटकर धमकाकर ज्वैलरी रखा हुआ बैग छीन ले गये । इस सूचना पर मु0अ0सं0 376/2021 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम तीन व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना चौकी प्रभारी मलावा श्री शैलकान्त उपाध्याय द्वारा प्रारम्भ की गयी ।
घटनास्थल का निरीक्षण तत्परता से क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री कृष्णप्रताप सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पयागपुर बृजानंद सिंह व गठित टीम द्वारा गहराई से छानबीन की गई तो ज्ञात हुआ कि वादी मुकदमा अमन सोनी उपरोक्त जो काफी लोगो से कर्ज उधार ले लिया है । उसकी दुकान भी ठीक से नही चल रही है जिस कारण से वह विगत् कुछ महिनो से परेशान है किन्तु वह अपने एशो आराम पर काफी रुपये खर्च करता है आये दिन रुपये के तगादा मे लोग उसके पास आया जाया करते है जिनसे कई तरह के बहाने बनाकर आज कल रुपये देने की बात कहकर टाल मटोल कर देता है उसकी आम शोहरत सर्राफा व्यापारियो व आम जन मानस के बीच अच्छी नही है । वादी मुकदमा के क्रिया-कलाप के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाने पर , तथा उसके द्वारा बतायी जा रही उक्त लूट की घटना प्रारम्भ से ही संदिग्ध प्रतीत होने पर वादी मुकदमा से थाना पयागपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो वह अपनी गलती की माफी मांगते हुए यह घटना फर्जी काल्पनिक एवं मनगढ़ंत होना बताया ।
पूछताछ मे अमन सोनी ने बताया कि दो साहूकारो को जिनकी बहराइच स्थित दुकान से ज्वैलरी उधार मे बिक्री के लिए लाया करता है, जिनके पैसे करीब दो लाख रुपये उन्हे देने थे, इसके अलावा भी कई लोगो से उधार के रुप मे पैसे ले लिए थे, जिसके लिए वे लोग लगातार तगादा कर रहे थे । उनको पैसे न देना पड़े और कुछ राहत मिल जाय यह सोचकर अमन सोनी ने एक फर्जी मनगढंत लूट की काल्पनिक कहानी बनाकर पुलिस को सूचना दे दिया ताकि पुलिस लुटेरो को खोजने मे लग जाएगी और साहूकारो की सहानुभूति उसे साथ जुड़ जाएगी, उसे उधारी के पैसे देने के लिए कुछ माह का समय मिल जाएगा । पूछताछ के दौरान आज दिनांक 01.10.2021 को समय करीब 3.45 बजे भोर मे थाना क्षेत्र पयागपुर बिलरवा मोड स्थित दूकान से वादी अमन सोनी द्वारा स्वयं जाकर आलमारी मे छिपाकर रख हुआ ज्वैलरी संबंधी एक काले रंग का बैग बरामद कराया गया । जिसमे उसके द्वारा बतायी जा रही समस्त ज्वैलरी मौजूद पायी गयी ।
अभियुक्त अमन सोनी का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 420/411/211/182/193 भा0द0वि0 का अपराध होना पाकर उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । तथा माल ज्वैलरी व एक अदद अपाची मोटर साइकिल UP43AH4548 को कब्जा पुलिस मे लेकर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
अमन सोनी पुत्र राकेश सोनी नि0 अम्बेडकर नगर कस्बा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
बरामदगी:
1. लूट मे बतायी गयी सोने व चाँदी की सम्पूर्ण ज्वैलरी
2. एक अपाची गाड़ी UP43AH4548
3. एक अदद JIO मोबाइल
गिरफ्तारी टीम:—
1— थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह
2— उ0नि0 श्री रामकेश
3— उ0नि0 श्री नितिन उपाध्याय
4— उ0नि0 श्री शैलकान्त उपाध्याय
5— हे0का0 विकास मिश्रा
6— हे0का0 दिनेश पाण्डेय
7— का0 रुपेश चन्द्र
8— का0 रविन्द्र यादव
9— का0 कुल्दीप यादव।।।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know