*नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के वार्डो का अभी तक नहीं हो सका गठन*
*नगर पंचायत कुमारगंज में शामिल गांव तक नहीं पहुंच पा रहे सफाई कर्मी*
*मिल्कीपुर,/अयोध्या।*
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत कुमारगंज में अधिशासी अधिकारी की स्थायी रूप से तैनाती न होने से विकास कार्य ठप पड़े हैं। ईओ के लगातार न बैठने से विकास कार्यों की रूपरेखा नहीं बन पा रही है। रास्तों और नालों की साफ सफाई, पेयजल, सड़क निर्माण आदि कार्य ठप पड़े हैं। नवसृजित नगर पंचायत केे वार्डों का अभी तक नहीं हो सका
कुमारगंज नगर पंचायत के गठन के लगभग एक वर्ष हो चुके हैं। अभी तक यहां पर स्थायी रूप से अधिशासी अधिकारी की तैनाती न होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। नगर पंचायत में अब तक मात्र सफाईकर्मी समेत मात्र 42 कर्मचारी ही लगाए गए हैैं।
सफाई कर्मियों की तैनाती तो हो गई है लेकिन सभी सफाई कर्मी नहीं आते जिसके चलते साफ-सफाई ठीक तरीके से नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं हो पा रही है।
भदरसा में तैनात ईओ लक्ष्मी चौरसिया को कुमारगंज नगरपंचायत का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। नगर पंचायत कुमारगंज मात्र एक बाबू अजय गुप्ता व एक कंप्यूटर ऑपरेटर के सहारे चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know