*बाबागंज में मनाया गया दशहरा, असत्य पर सत्य की हुई जीत*
*रावण वध लीला का हुआ मंचन*
बहराइच। इंडो नेपाल सीमा स्थित कस्बा बाबागंज के पौराणिक स्थल बाबा परमहंस कुटिया परिसर में असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयादशमी पर मेले का आयोजन सोमवार को किया गया। दोपहर बाद मेले में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और युवा इकट्ठा हुए। मेला मैदान में श्रीराम और रावण के युद्ध के दृश्य का मंचन किया गया। श्रीराम के बाण से रावण का वध हुआ। मेला कमेटी के डॉ सुरेश गुप्ता,एडबोकेट सुरेश गुप्ता,शिव कुमार पटवा,विनोद कुमार गुप्ता,सचिन गुप्ता,मनोज गुप्ता,पप्पू यादव,पुलिस चौकी इंचार्ज बाबागंज सुभाष चंद्र यादव सहित चौकी सिपाही उमेश चौधरी,आदि मौजूद रहे। मेले में खिलौने मिठाइयां दैनिक उपयोग की वस्तुएं की दुकान लगी रही। आसपास के दर्जनों गांव के महिला पुरुष मेले में पहुंचे और खरीदारी करते देखे गए।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know