ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व जिला खाद वितरण अधिकारी गुरुवार को पहुंचे गोदाम धानेपुर गोंडा मुझे हिना के गोदाम पर गोंडा के बाहरी व्यक्ति गोदाम का संचालन कर रहा हैएसडीएम सदर सूरज पटेल ने मुझे है गोदाम की जांच किया और मौजूद खदान के स्टाकको मौजूदा  के स्टाफ को देखा उन्होंने बताया कि अभी जांच हो रही है जल्दी ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी जिलाधिकारी ने जांच के साथ ही गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है डीएम ने विभाग की ओर से गोदाम प्रभारी की तैनाती है लेकिन एफसीआई के 4 गोदाम का डिस्पैच का चार्ज उनके पास होने से वह ना गोदाम पर समय से नहीं पहुंच पाते रविवार को खाद्यान्न उठान एक युवक करा रहा था जो सरकारी विभाग का नहीं है वह मुझे ना गोदाम पर बात और प्रभारी महेंद्र प्रताप सरोज का रिश्तेदार बताया गया था विनय कुमार कि यह युवक जौनपुर जिले का रहने वाला हाय और इसी युवक को सरकारी गोदाम का उठान और वितरण की जिम्मेदारी गोदाम प्रभारी ने सौंपा रखी है जांच में एडीएम और जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने की बिंदुओं पर पड़ताल किया गोंडा धानेपुर अशोक कुमार तिवारीी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने