मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड टांडा के अंतर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्राहिमपुर कुसमा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड प्रोटोकाल पालन के साथ मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता है। शहरी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। मेले का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीएमओ को मेला का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे लोग मेला में पहुंच निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच, बुखार के मरीजों का मलेरिया जांच, आयुष्मान कार्ड का बनाया जाना तथा एलोपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के चिकित्सक द्वारा मरीजों को मेडिसिन का वितरण किया जाता हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्राहिमपुर कुसमा में जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कुल 25 मरीजों का उपचार किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मेले के नोडल अधिकारी/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार वर्मा मौके पर उपस्थित रहे।
मख्यमंत्री आरोग्य मेले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगनगर, पहितीपुर में अधीक्षक डॉ गौतम कुमार मिश्र,डॉ आर एन उपाध्याय, डॉ० प्रतिमा सिंह होमियोपैथ, डॉ भारती आयुर्वेद से अजमल धनेश कुमार, राहुल मिश्रा, श्रीमती मालावती एन एन एम, पी के शुक्ल आदि स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से संपन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know