किसानों की खाद की समस्या निवारण हेतु पूर्व विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
जिले में एक तो कम वर्षा के चलते किसानो के चेहरे पर मायूसी है वही दूसरी ओर डीए पी खाद की किल्लत से जिले के किसानों की फसल मुरझाने लगी है।
लगातार क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक और जिले के बीजेपी के महामंत्री राजेश वर्मा के सामने यह समस्या आने पर उन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर संजय मिश्रा से मुलाकात वास्तविक स्थिति से अवगत कराया वही पत्र के माध्यम से शीघ्र खाद की उपलब्धता बनाने का आग्रह किया है
जिले में खाद की की किल्लत की मुख्य वजह बैरक से खाद का वितरण विधिवत न हो पाना है जिसके लिए सही सिस्टम की जरूरत है
इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेवार कॉलेक्टरों से जानकारी लेकर खाद की समस्या और निवारण पर विस्तृत चर्चा किया जाना प्रस्तावित है
इनका क्या कहना है
3 दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान खाद की समस्या किसानों द्वारा बताई गयी जिस पर मैने तुरंत जिला कलेक्टर महोदय को व्यक्तिगत मिलकर समस्या निवारण के लिए पत्र सौंपा है शीघ्र समाधान होगा मेरे क्षेत्र के किसानों को चिंता करने की जरूरत नही है
राजेश वर्मा
जिला महामंत्री एवम पूर्व विधायक बीजेपी
खाद की समस्या पर वर्मा जी द्वारा विस्तृत चर्चा की गई है इस समस्या का बेहतर उपाय निकाल कर शीघ्र खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी
संजय मिश्रा
कलेक्टर पन्ना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know