पन्ना

1.आयुष विभाग के अधिकारी की मनमानी।


2.फर्जी हाजिरी औऱ मेडिकल लगवाकर कर रहे नोकरी।


3.अधिकारियों के संरक्षण कर्मचारियों के हौसले बुलंद।


एंकर :- बुंदेलखंड के सबसे पिछड़े जिले पन्ना के अधिकारियों और कर्मचारियों की मानो जैसे मौज रहती हो। कई ऐसे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी है जो अपने ऐसी चेम्बरो में बैठ कर सरकारी वेतन पा रहे है। कुछ ऐसा ही मामला आयुष विभाग में देखने को मिला जहां बाबू के पद पर पदस्थ उदय गुप्ता द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ करके मनमाने तरीके से नोकरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार उदय गुप्ता पड़ोसी जिले छतरपुर मे रहते है औऱ कभी भी अपने चेम्बर में नही बैठते अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने के चलते मेडिकल लगा कर और फर्जी हाजरी भर कर बैठे-बैठे अपनी वेतन प्राप्त करते है। सूत्रों की माने तो ये छत्तरपुर में आईपीएल का सट्टा खिलवाते भी पकड़े जा चुके है। 


बीओ :- 1 वही जब इस पूरे मामले में जिला आयुष अधिकारी से बात की गई तो उनके द्वारा मामले से पल्ला झाड़ते हुए कर्मचारी का बचाव किया गया। वही कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र का कहना है कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। मामले कि जांच की जाएगी और अगर इस प्रकार से कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


बाईट :- 1 आर.के. वर्मा (जिला आयुष अधिकारी)


बाईट :- 2 संजय कुमार मिश्र (कलेक्टर पन्ना)


*संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट*



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने