शासकीय समिति की बैठके प्रस्तावित
प्रारूप महायोजना के द्वितीय चरण का किया जायेगा परीक्षण
लखनऊ: दिनांक: 23 अक्टूबर, 2021
भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत प्रदेश के चयनित 59 नगरों की तैयार की जा रही महायोजना के अन्तर्गत नगरों की प्रारूप महायोजना का द्वितीय चरण का परीक्षण सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में शासकीय समिति की प्रस्तावित बैठकों में निर्धारित तिथियों के अनुसार मुख्यालय उ0 प्र0 आवास एवं विकास परिषद 104 महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक/नोडल अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर अयोध्या, बस्ती, लखीमपुर की बैठक 25 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक चरणबद्व तरीके से निर्धारित की गई है। इसी प्रकार गोरखपुर, पीलीभीत, मऊनाथ भंजन की 26 अक्टूबर को, बुलन्दशहर, खुर्जा, मिर्जापुर-विन्ध्याचल की 27 अक्टूबर को, सहारनपुर संभल, अमरोहा की 28 अक्टूबर को, मथुरा, रायबरेली, मुजफ्फरनगर की 29 अक्टूबर को, हापुड़, बड़ौत, हरदोई, बदायूॅ की 30 अक्टूबर को तथा झांसी, ललितपुर, उन्नाव की 01 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक चरणबद्व तरीके से प्रस्तावित की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know