NCR News: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों की हवा फिलहाल साफ हो चुकी है। बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण के कारक तत्व भी नहीं बचे हैं।केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, 16 अक्तूबर को गाजियाबाद की एयर क्वालिटी देश में सबसे ज्यादा खराब थी। यहां का AQI 349 मापा गया था, जो 18 अक्टूबर की शाम बारिश के बाद घटकर 45 रह गया है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा का AQI 330 से घटकर 38, नोएडा का 312 से घटकर 45 AQI रह गया है। इसी तरह उप्र के अन्य शहरों की एयर क्वालिटी भी सुधरी है।वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में प्रदूषण का स्तर 0-50 तक होने पर ठीक माना जाता है। यूपी के ज्यादातर शहर 18 अक्टूबर की शाम तक इसी श्रेणी में गए हैं। 16 अक्तूबर तक जो शहर रेड जोन में थे, वह अब ग्रीन जोन में चुके हैं। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, लगातार बारिश के चलते हवा में मौजूद प्रदूषण के कारक हट गए। इससे वायु की गुणवत्ता सुधरी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने