अयोध्या।

*फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश।*

साइबर सेल व पटरंगा पुलिस ने किया पर्दाफाश। दो आरोपी गिरफ्तार। मध्य प्रदेश मुरैना के रहने वाले हैं दोनों आरोपी। अयोध्या जनपद के थाना पटरंगा क्षेत्र में रहते थे दोनों आरोपी। ग्राम विकास अधिकारी के तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा। लगभग 900 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र दूसरे राज्य के व्यक्तियों के फर्जी रूप से गए थे बनाये। उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट को हैक करके फर्जी तरीके से बनाते थे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र।लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड हार्ड डिक्स, 13 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र 7 फर्जी आधार कार्ड दो बायोमेट्रिक थंब स्कैनर और कई अन्य सामान बरामद।


अयोध्या।

*युवक के अपहरण व 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार।*

कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। कोतवाली नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित रामजी समोसा की दुकान से युवक का किया गया था अपहरण। जमीन दिखाने के नाम पर बुलाया गया था युवक को। परिजनों से मांगी गई थी 10 लाख रुपए की फिरौती। अचानक अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद चारों किडनैपर गिरफ्तार। अपहरण में प्रयुक्त होने वाली कार भी बरामद। एक अवैध असलहा भी बरामद। बस्ती गोंडा व प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं अपरहणकर्ता।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने