सौंदर्य, धर्म और वीरता की त्रिवेणी ने अद्भुत रूप दिया मंच को
मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी ने सोलह श्रंगार और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का किया आयोजन
मनावर/ धार रोड स्थित पवार कॉलोनी के गार्डन में मंगलवार झिलमिल करती चांदनी निशा के बीच सौंदर्य ,धर्म और वीरता का अद्भुत संगम देखने को मिला।विहिप की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में जहां महिलाएं सजी-धजी, अठखेलियां करती अपनी सौंदर्य कला व खूबसूरती से चांद की चांदनी को मद्धिम करती नजर आई वही धार्मिक चरित्र चित्रण व वीरांगनाओं की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने भारत के शौर्य, समर्पण , साहस और त्याग का यशोगान किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्गा वाहिनी की प्रांतीय सह संयोजिका रितु शर्मा, विशेष अतिथि जिला सह संयोजिका दीपिका सोनी, बजरंग दल के जिला सह संयोजक विकास सोलंकी ,समाज सेविका नीतू बिरला, वीणा तिवारी ,सुनीता नारायण सोनी ,सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा ,मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जाजमें ,कवियत्री दीपिका व्यास, खेल कोच विशाल दामके और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अतिथि सुनीता सोनी ने लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए बालिकाओं को इसके प्रति सजग रहने का आह्वान किया एवं नारी के सोलह श्रृंगार के महत्व को बताया। नीतू बिरला ने मां और बेटी के संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मां को बेटी का सबसे अच्छा दोस्त बताया। वीणा तिवारी ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए युवा पीढ़ी से इन्हें आत्मसात करने की बात कही एवं नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शताक्षी सोनी प्रथम , धिया मुकाती दितीय व डिंपी वास्केल तृतीय रही। जबकि सोलह सिंगार प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई थी।जिसमें जूनियर वर्ग में वर्षा सोलंकी प्रथम, एकता अग्रवाल द्वितीय व स्वीटी जैन तृतीय रही। वहीं सीनियर वर्ग में सुमित्रा अग्रवाल प्रथम, प्रीति शर्मा द्वितीय व प्रेमलता चौबे तृतीय रही।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विशाल दामके व पूजा रावत को सम्मानित किया गया वही विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन यामिनी लेले व आभार माधवी सोनी ने माना ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know