*लखीमपुर बवाल के बाद बहराइच-लखीमपुर सीमा पर प्रशासन मुस्तेैद*
चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
गंगापुर में किसानो के सम्मान में निकाला गया कैंडल मार्च।
मिहींपुरवा/बहराइच- रविवार को लखीमपुर के तिकुनिया में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में पहुचने से पहले किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच काले काले झंडे दिखाये थे उसके बाद हुये बवाल में कई लोगो की मौत हो गयी थी। किसानों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर आरोप लगाते हुये कहा कि मंत्री के बेटे की गाड़ी के किसानों पर चढ़ा जाने से एक पत्रकार समेत कई किसानों की मौत व कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है।
लखीमपुर के तिकुनिया में हुये बवाल के बाद आज सोमवार को लखीमपुर बहराइच सीमा पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सोमवार को तहसील मिहींपुरवा के थाना मोतीपुर थाना सुजौली एंव कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस टीम दिनभर सीमा क्षेत्रो में गश्त करती रही। एस.एच.ओ मोतीपुर आर.पी. यादव के देखरेख में पुलिस टीम ने जालिमनगर पुलिस चौकी पर गुजरने वाले सभी वाहनो पर पैनी नज़र बनाये रखी।
थाना सुजौली अंर्तगत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर सुजौली थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने जवानों के साथ मुस्तैद दिखाई दिए सुजौली पुलिस ने लखीमपुर सीमा पर लगातार मौजूद रही।
मुर्तिहा कोतवाली के गंगापुर ग्राम में किसानो की ओर से शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाल लखीमपुर में शहीद हुये किसानो को श्रद्धांजलि दी गयी। मुर्तिहा एस.एच.ओ कंधई प्रसाद लगातार सीमा क्षेत्र में गश्त करते रहे।
घटना पर सजगता दिखाते हुये लखीमपुर जिले के कप्तान ने भी अपने जनपद की सभी सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी है। खीरी के फूलबेहड़ एस.एच.ओ विमल गौतम अपनी टीम सहित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर 24 घंटे चौकसी करते देखे गये। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम में लेखपाल अरुण कुमार, लेखपाल अशोक कुमार श्रीवास्तव भी सीमा क्षेत्रों पर मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know