जिले में बृहस्पतिवार को लगातार 36वें दिन कोई संक्रमित नहीं मिला। जिले में इस समय कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। पिछले 85 दिनों की बात करें तो सिर्फ सात संक्रमित मिले हैं। त्योहार के चलते टीकाकरण कराने वालों की संख्या घटी है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 41 है। अब तक 10 हजार 924 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 117 की कोरोना से मौत हो चुकी है। एसीएमओ डा. अजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को 1603 की रिपोर्ट आई है। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला। जिले में अब तक नौ लाख 49 हजार 555 का सैंपल लिया जा चुका है।
उधर, जिले में बृहस्पतिवार को सरकारी बूथों पर टीकाकरण कैंप लगाया गया। कैंप में 1537 लोगों ने टीका लगवाया। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि त्योहार की वजह से कम लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे।
उधर, जिले में बृहस्पतिवार को सरकारी बूथों पर टीकाकरण कैंप लगाया गया। कैंप में 1537 लोगों ने टीका लगवाया। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि त्योहार की वजह से कम लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know