सारनाथ क्षेत्र के रुपनपुर स्थित मलिन बस्ती निवासी कारीगर मनोज कुमार (45)संदिग्ध हाल में मौत हो गई। रविवार सुबह कमरे में मृत अवस्था में पड़े मनोज के शरीर पर काफी जख्म थे। नाक और कान से खून बहा हुआ था तो वहीं गले में दुपट्टा लपटा हुआ था। उसके सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार भी किया गया। मनोज के छोटे भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मौके पर डीसीपी वरुणा, एसीपी सारनाथ और फारेंसिक टीम ने छानबीन की। पुलिस मृतक की पत्नी सहित एक अन्य से पूछताछ कर रही है।
लोहटिया में लोहे की कढ़ाही बनाने का कारीगर मनोज कुमार रुपनपुर स्थित मलिन बस्ती में सपरिवार रहता था। पत्नी मधु ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शनिवार रात मनोज घर आए तो मुझे दो हजार रुपए। खाना खाने के बाद अंदर टीन शेडनुमा कमरे में सोने चले गए और दो बेटियों व एक बेटा संग हम बाहर के कमरे सोने चले गए।सुबह जब उठे तो देखा कि चौकी पर मनोज मृत अवस्था में पड़े हुए थे। इसी बीच पड़ोसियों की सूचना पर मनोज की भदऊ चुंगी निवासी बुआ सरस्वती भी अपने बेटों के साथ सुबह पहुंच गई। पुलिस को पूछताछ में बुआ सरस्वती देवी ने बताया कि पहले मनोज ननिहाल में ही रहता था। इसके बाद उसे रुपनपुर में रहने के लिए मकान बनवाया गया।
लोहटिया में लोहे की कढ़ाही बनाने का कारीगर मनोज कुमार रुपनपुर स्थित मलिन बस्ती में सपरिवार रहता था। पत्नी मधु ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शनिवार रात मनोज घर आए तो मुझे दो हजार रुपए। खाना खाने के बाद अंदर टीन शेडनुमा कमरे में सोने चले गए और दो बेटियों व एक बेटा संग हम बाहर के कमरे सोने चले गए।सुबह जब उठे तो देखा कि चौकी पर मनोज मृत अवस्था में पड़े हुए थे। इसी बीच पड़ोसियों की सूचना पर मनोज की भदऊ चुंगी निवासी बुआ सरस्वती भी अपने बेटों के साथ सुबह पहुंच गई। पुलिस को पूछताछ में बुआ सरस्वती देवी ने बताया कि पहले मनोज ननिहाल में ही रहता था। इसके बाद उसे रुपनपुर में रहने के लिए मकान बनवाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know