पीलीभीत
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ० प्र०


पीलीभीत नारी एवं विद्या शक्ति से प्रेरित बालिका शिक्षा को समर्पित जहानाबाद तिराहा का पीलीभीत भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, सदर बिधायक संजय सिंह गंगवार व जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा  उद्धघाटन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए  जहानाबाद तिराहा का सौंदर्यीकरण कराने के उपरांत आज शुभारंभ किया गया तिराहे पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो लगाया गया है, लोगो के बीच में नारी शिक्षा को प्रेरणा देते हुए एक मां द्वारा अपनी बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता व महत्व को दर्शाया गया है। आयोजित कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 108 विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं को बैग एवं पुस्तकें वितरित की गई और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने शहर के सौंदर्यीकरण क्रम में  जहानाबाद तिराहे को नारी शिक्षा के प्रति समर्पित करने योजना तैयार करने के उपरांत कार्य प्रारंभ कराया गया जिससे जनपद की शिक्षण संस्थान जे एम बी व अन्य संस्थानों के सहयोग से नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत तैयार किया गया। चौराहे पर लाइट की व्यवस्था पूर्व में ना होने के कारण दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती थी अब सौन्दर्यीकरण के साथ चौराहे पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गयी और साथ-साथ अतिरिक्त लगी होल्डिंग्स को हटा कर चौराहे को साफ सुथरा किया गया है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने