कटेहरी (अम्बेडकरनगर)। प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को काले झण्डे दिखाने के लिए जमा हुई भीड पर गृह मंत्री के कुछ वाहनों को चढा देने के बाद चार लोगों की मौत प्रकरण में लखीमपुर खीरी जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश कार्यालय पर पुलिस बल द्वारा रोके जाने की खबर से आक्रोशित सपाइयों ने पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में कटेहरी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किए जाने के बाद अहिरौली पुलिस ने सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और थाने ले गई । सपाइयों का धरना थाने पर भी जारी है । पूर्व विधायक श्री पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार देश की गुलामी के समय अंग्रेजों की हुकूमत को याद दिलवा रही है । इतना अत्याचार तो शायद देश की जनता के साथ अंग्रेजों ने नहीं किया होगा । कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के सभी अन्याय अत्याचारों का बदला आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में गिन गिन कर लेगी । सपा नेता डा आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है । पार्टी ही नहीं बल्कि सरकार के मंत्री अब जब जनता को जबाव नहीं दे पा रहे हैं तो उनके मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए उनके ऊपर गाडी चढा कर कुचल रहें हैं । छात्र सभा के जिला सचिव रघुविंदर सिंह यादव टोनू ने कहा कि प्रदेश की जनता को सरकार के जनविरोधी नीतिओ का विरोध करने का पूरा अधिकार है ।अगर जनता भाजपा मंत्रियों को काले झण्डे दिखा रही थी तो इसमें कौन सा पाप था । मंत्रियों को अपने गिरेबां मे झाक कर देखना चाहिए । इस दौरान अनिल निषाद, सुरेन्द्र कुमार यादव, मुकेश सिंह, जगदम्बा यादव, नरेन्द्र कुमार तिवारी, सुनील यादव, घनश्याम यादव, विजय यादव, बजरंगी तिवारी, वीरेश तिवारी, अरबिंद यादव सहित काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
सपा मुखिया अखिलेश यादव को हिरासत में लेने पर बिपरे सपाई- जयशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में दिया धरना
सुरेन्द्र शर्मा
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know