पीलीभीत
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
दिनांक,- 01.10.2021

ग्रामों पंचायतों की स्वच्छता एवं सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव के सम्बन्ध में आयोजित की गई कार्यशाला।

 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में गांधी सभागार में सामुदायिक शौचालय निर्माण व रख रखाव प्रबन्धन एवं एसएलडब्लूएम विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यशाला में शासनादेश व किये जाने कार्यों के सम्बन्ध में यदि किसी प्रकार संदेह हो तो तत्काल समाधान करा लें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के उपरान्त प्रत्येक विकासखण्ड में वर्क सीट के तौर एक एक मॉडल तैयार कर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी सूचनाऐं निर्धारित समय में तैयार की जानी है उस सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे कार्य करने में कठिनाई का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में ग्राम पंचायतों की कार्य योजना बनाकर पाक्षिक रूप से उनका अनुश्रवण कर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, इस सम्बन्ध में सभी लोगों कार्यशाला में समस्त मानक समझ लें। कार्यशाल के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र द्वारा ओडीएफ प्लस एवं जनपद की अद्यतन स्थिति पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला के दौरान ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, सामुदायिक स्तर पर कच्चा व पक्का खाद गढ्ढा, जैविक व आजैविक तथा प्लास्टिक प्रबन्धन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा प्रत्येक ब्लाक स्तर पर उक्त के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, सार्वजनिक शौचालय की देखरेख, सोख्ते गढ्ढे के निर्माण के मानकों के सम्बन्ध में विशेष रूप से जानकारी दी गई। उक्त के सम्बन्ध मेंं ट्रेनिंग संस्था क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र लखनऊ एवं आईडीसी ग्रेटर नोएडा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें अखिलेश गौतम, गौरव व अपूर्ण द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी  प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त जिला कसलटेर, खण्ड प्ररेक, समस्त खण्ड विकास एवं प्रत्येक विकासखण्ड से एक सचिव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने